रायपुर पुलिस ने ओडिशा के नाबालिग गांजा तस्कर को पकड़ा, लाख रुपये का गांजा जब्त

रायपुर। रायपुर पुलिस ने निजात अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। रेलवे स्टेशन से ओडिशा के नाबालिग गांजा तस्कर को पकड़ा है। अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर 10 किलोग्राम गांजा को ट्रॉली बैग में भरकर बेचने के फ़िराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लिया। साथ ही उसके कब्जे से दो लाख रुपये का गांजा जब्त किया गया।  

मामले में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट अंतर्गत नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन स्थित गेट नंबर दो के पास एक लड़का अपने पास बैग में गांजा रखा है। उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। इसके बाद पुलिस मिली जानकारी के अनुसार बताये जगह पर पहुंची। वहीं लड़के की पतासाजी करते हुए लड़के को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

लड़का नाबालिग है। पुलिस के पूछताछ में उसने ओडिशा का होना बताया। मौके पर पुलिस टीम ने उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा बरामद हुआ। इस दौरान नाबालिग को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से 10 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। जब्त गांजा की कीमत दो लाख रुपये आंकी है। साथ ही नाबालिग के खिलाफ थाना गंज में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।