छत्तीसगढ़
जन्मदिन कार्यक्रम में सैकड़ो भक्तजन एकत्रित होकर श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्रजी के सत्संग का लिया आनंद
रिपोर्ट – किशोर कुमार रामटेके
बेचली। भीम सेन बेहरा जी एन एम डी सी बचेली डिपोजिट में कार्यरत कर्मचारी के सुपुत्र आशीर्वाद बेहरा का 11वां जन्मदिन 9 नवंबर 2023 को परमदयाल श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्रजी का सत्संग व आनंदबाजार भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें किरंदुल व बचेली के सैकड़ो भक्तजन एकत्रित होकर श्री श्री ठाकुरजी के सत्संग का आनंद लिया। जिसमें किरंदुल से गोबिंदी दास तपन साहा सुदांशु साहा उपस्थित थे।