छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
सूखा तेल नदी पर डायवर्शन सड़क बनना हुआ शुरू, फिर भी भुख हड़ताल पर बैठे हुए है सरपंच समेत ग्रामीण
प्रशासन आश्वासन देकर छलावा करती है, इसलिए क्षतिग्रस्त रपटे को आवाजाही लायक बनाते तक जारी रखेंगे भूख हड़ताल : ग्रामीण
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। अमलीपदर सुखा तेल नदी पर 7 करोड़ लागत से बन रहे पूल निर्माण अधर में लटका हुआ है, पुराना रपटा जर्जर हो गया था। मजबूरी में आवाजाही करने वाले लोग आए दिन हादसे का शिकार हो रहे थे। इसी रपटे पर डायवर्शन सड़क की मांग को लेकर सात दिन पहले अमलीपदर सरपंच सेवन सिंह पुजारी ने डायवर्शन मार्ग नही बनने पर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल में बैठने की चेतावनी दिया था। इसका असर यह हुआ कि दी गई मियाद की तारीख में आज रपटा पर आवाजाहि के बनाने काम शुरू कर दिया गया है।