भाटागांव बस स्टैंड में सक्रिय फर्जी बुकिंग एजेंटों और हाकरों पर बड़ी कार्यवाही, 2 आरोपी गिरफ्तार, कई फर्जी टिकट बुक जब्त
रायपुर। भाटागांव बस स्टैंड में सक्रिय फर्जी बुकिंग एजेंटों और हाकरों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कई फर्जी टिकट बुक जब्त किया गया है। वहीं फरार लोगों की तलाश की जा रही है। दरअसल पकड़े गए आरोपी न बस के मालिक, न लाइसेंसी बुकिंग एजेंट फिर भी बसों के सवारी टिकट काट रहे थे। आरोपी आफ़रीन ट्रेवल्स के नाम से दुकान चला रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार आफरीन ट्रेवल्स के नाम से भाटागांव चौक के पास बस टिकिट बुकिंग का धंधा चला रहे लोगों के द्वारा गड़वा(झारखंड) के कुछ सवारियों को पकड़ कर रखने ,800 रू टिकिट के जगह पर 1500 रू टिकिट काटने ,बताए गए बस के जगह पर दूसरे बस में चढ़ाने की शिकायत थाना टिकरापारा में प्राप्त हुई थी, इस शिकायत पर पुलिस टीम ने चिन्हित दुकान में रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर आफरीन ट्रेवल्स के नाम के कई फर्जी टिकट बुक ,सील , 12000 रु नगदी जप्त किए गया है। पुलिस को मौके पर पकड़े गए अरशद और मो कामरान ऊर्फ ने बताया कि उनके पास कोई बस नहीं है न ही बुकिंग एजेंट का लाइसेंस है, न ही किसी बस सर्विस वाले ने उन्हें टिकिट काटने के लिए अधिकृत किया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ऐसे टिकिट बुकिंग एजेंटों की दुकानों को सील करने की कार्यवाही निगम और पुलिस प्रशासन के द्वारा मिलकर किया गया था।
पुलिस को आरोपी अरशद खान ने बताया कि दुकान सील होने के बाद भाटागांव चौक के पास दूसरी दुकान किराए पर लेकर अपने साथियों के साथ काम शुरू कर दिया था। आरोपियों को अपराध धारा के तहत गिरफ्तार कर आज ज्यूडीशियल रिमांड पर भेजा जा रहा है। आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश जारी है।