छत्तीसगढ़
बिग ब्रेकिंग : विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बस स्टैण्ड में किया चक्काजाम
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियबन्द। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने किया चक्काजाम।
गरियबन्द जिले के राजिम तहसील मुख्यालय के ।
दोनो तरफ लगी वाहनों की लंबी कतार।
बीते दिनों राजिम तहसील के ग्राम दुतकैया में हुए शिव मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में कर रहे है चक्काजाम।
शिव लिंग व नंदी जी को कर दिया था खंडित।
राजिम पुलिस पर गलत आरोपी को पकड़ने का लगा रहे है आरोप।
असली आरोपियों को जल्द पकड़ने की कर रहे हैं मांग।