बिग ब्रेकिंग : विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बस स्टैण्ड में किया चक्काजाम

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियबन्द। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने किया चक्काजाम।

गरियबन्द जिले के राजिम तहसील मुख्यालय के ।

दोनो तरफ लगी वाहनों की लंबी कतार।

बीते दिनों राजिम तहसील के ग्राम दुतकैया में हुए शिव मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में कर रहे है चक्काजाम।

शिव लिंग व नंदी जी को कर दिया था खंडित।

राजिम पुलिस पर गलत आरोपी को पकड़ने का लगा रहे है आरोप।

असली आरोपियों को जल्द पकड़ने की कर रहे हैं मांग।

Exit mobile version