9 नक्सली गिरफ्तार, 5 ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा। छत्तीसगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले नक्सल प्रभावित इलाकों से तीन बड़ी खबरें सामने आई हैं। सुकमा के जगरगुंडा इलाके में सुरक्षा बलों ने 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नक्सली इन विस्फोटकों का उपयोग सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए करने की योजना बना रहे थे।
दंपति सहित 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा से ही दूसरी बड़ी खबर है, जहां 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें एक दंपति भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, दो नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था और सभी का कुल इनाम 25 लाख रुपये था। ये नक्सली धर्मावरम और टेकलगुड़ा कैंप पर हुए हमले में शामिल थे। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने एसपी किरण चव्हाण के सामने सरेंडर किया।
कांकेर में IED बरामद, जवान घायल
कांकेर जिले के हेटारकसा इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आईईडी बरामद किया। डिफ्यूज करने के दौरान एक जवान घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है।
अमित शाह का दौरा: बस्तर में सुरक्षा पर फोकस
गृह मंत्री अमित शाह आज बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वह बस्तर के एक पुलिस कैंप में रात गुजारेंगे और सुरक्षा बलों के साथ बातचीत करेंगे। शाह सरेंडर करने वाले नक्सलियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।
नक्सल मुक्त बस्तर की दिशा में बड़ी प्रगति
छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर को नक्सल मुक्त करने की दिशा में पिछले एक साल में 200 से अधिक नक्सलियों को ढेर किया है। इसके साथ ही सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाते हुए कई नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं।
गृह मंत्री का दौरा बस्तर में चल रही सुरक्षा और विकास की योजनाओं को गति देने का संकेत देता है।