जंगल में जुआ खेलते 8 जुआरी गिरफ्तार, नकद 91520 रुपए, ताश पत्ती, 8 मोबाइल जब्त
धमतरी। जिले के ग्राम सियादेही के जंगल में जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से नकद 91520 रुपए , ताश पत्ती, 1 दरी, 8 मोबाइल को जब्त किया है
मिली जानकारी के मुताबिक अक्षय कोर्राम निवासी शकरवार, रेनिस साहू ग्राम दर्री, राजू ध्रुव ग्राम करेठा, घनश्याम शकलेचा धमतरी, लक्ष्मण सागरवंशी धमतरी, संजय साहू धमतरी, विमल साहू ग्राम तेंदुकोना, नरेश साहू लिमतरा सियादेही के जंगल में मंगलवार को ताश पत्ती से काट पत्ती नमक जुआ खेल रहे थे। मुखबिर ने जंगल में जुआ खेलने की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी और सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से नकद 91520 रुपए , 3 बंडल ताश पत्ती, 1 दरी, 8 मोबाइल समेत मोटर सायकल को जब्त किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल धमतरी तथा केरेगांव पुलिस की सराहनीय भूमिका रही।