न्युज डेस्क। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के बाद 23 जून की रात ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन हुआ, जिसके लिए 1000 मेहमानों को न्योता भेजा गया था। रिसेप्शन शिल्पा शेट्टी के बैस्टियन रेस्टोरेंट में हुआ, जिसे फूलों और कैंडल लाइट्स से सजाया गया था। सोनाक्षी और जहीर की 23 जून की शाम एक्ट्रेस के घर पर पहले सगाई और फिर रजिस्टर्ड मैरिज हुई।
रिसेप्शन में कई फिल्म स्टार्स पहुंचे, जिनमें अनिल कपूर से लेकर चंकी पांडे, सलमान खान, काजोल, रवीना टंडन, संगीता बिजलानी, विद्य बालन, कुणाल रॉय कपूर और अदिति राव हैदरी तक का नाम शामिल है।
शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन में रिसेप्शन पार्टी में बड़े-बड़े स्टार्स पहुंचने लगे
मुंबई के दादर स्थित शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन में रिसेप्शन पार्टी में बड़े-बड़े स्टार्स पहुंचने लगे हैं। मीडिया के सामने स्टार्स को पोज देते हुए देखा गया है। कपल की सबसे अच्छी दोस्तहुमा कुरैशी भी पार्टी में गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आई। उन्होंने साड़ी के साथ गोल्डन कलर का लॉन्ग श्रग भी कैरी किया है।काजोल को पार्टी में अकेले आते हुए देखा गया है। उनके साथ अजय देवगन और उनके परिवार किसी भी सदस्य को साथ में नहीं देखा गया।सोनाक्षी सिन्हा की बेस्ट फ्रेंड हुमा कुरैशी शादी के जश्न में शामिल होने के लिए एक्ट्रेस के बांद्रा स्थित घर पहुंच चुकी हैं। सोनाक्षी की शादी न ही मुस्लिम रीति-रिवाज से और न ही हिंदू धर्म के अनुसार हुई। यह शादी 1954 के स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत एक रजिस्टर्ड मैरिज की गई है। इसका दोनों ही धर्मों से कोई लेना-देना नहीं है।