अघोषित बिजली कटौती को लेकर युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन

कांकेर @ धनंजय चंद। कांकेर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज बिजली दफ्तर पहुंच प्रदर्शन किया। सेन चौक से रैली की शक्ल में निकल दफ्तर पहुंच कर नारे बाजी की।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि शहर में रोजना अघोषित रूप से घंटों तक बिजली बंद की जा रही है। शिकायत के बाद भी लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान नहीं हो रहा है, जबकि बारिश के पूर्व विभाग ने 15 दिवस तक बिजली बंद कर मेन्टेन्स कार्य किया था। बावजूद उसके शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बिजली की समस्या से परेशान है। वर्तमान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा सहित खेती किसानी का कार्य चल रहा है, जिससे सभी को बेहद तकलीफ हो रही है। अगर इसके बाद भी विभाग द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

Exit mobile version