थाने में युवक की आत्महत्या से फैला आक्रोश, ग्रामीणों का हंगामा जारी
बलरामपुर। बलरामपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कोतवाली थाने के बाथरूम में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले चक्काजाम किया और फिर देर शाम थाने का घेराव कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि भीड़ ने थाने की रेलिंग उखाड़ दी और पत्थरबाजी शुरू कर दी।
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया, जिससे भीड़ और अधिक भड़क उठी। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, और अन्य थानों से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है। एएसपी, एसडीओपी, डीएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौके पर रवाना हो गए हैं।
मृतक की पहचान गुरुचरण मंडल के रूप में हुई है, जो संतोषीनगर गांव का निवासी था और एलआरएचएम अस्पताल में चपरासी के पद पर कार्यरत था। पुलिस उसे एक मामले में पूछताछ के लिए बार-बार बुला रही थी। घटना के दिन भी उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया था, जहां उसने बाथरूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद से मृतक की पत्नी भी लापता है।
इस घटना के बाद से ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। दिनभर चले हंगामे के बाद अब भी थाने के बाहर स्थिति तनावपूर्ण है, और पुलिस की बड़ी टीमें मौके पर हालात संभालने के प्रयास में जुटी हुई हैं।