युवाओं को जागरूक करने घर-घर जा रही है भाजपा
बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में नव मतदाता अभियान चला रही है। इस अभियान में 18 और 18 से अधिक उम्र के युवा जो पहली बार विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे, उनसे घर-घर जाकर संपर्क किया जा रहा है एवं प्रदेश कांग्रेस की नाकामियों को नव मतदाता युवाओं को अवगत कराया जा रहा है जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में जो युवा पहली बार मतदान करेंगे । अपने तरक्की के लिए सुखद भविष्य का निर्माण करेंगे,
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला प्रचार प्रसार एवं मीडिया प्रभारी अजय यादव प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार युवाओं के हित में स्टार्टअप इंडिया मुद्रा योजना स्कॉलरशिप खेलकूद में युवाओं को प्रोत्साहन, नवीन कॉलेज भारतीय शिक्षा ,प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, इन्फ्राट्रक्चर विदेश नीति से युवाओं को नौकरी और पढ़ाई में क्या-क्या फायदे मिले इसके बारे में बताया जा रहा है।
अजय यादव ने आगे कहा कि कांग्रेस के सरकार स्थानीय विधायक ने सिर्फ युवाओं को ठगने का काम किया है, इस बार युवा अपना मन बना चुके हैं आने वाले विधानसभा चुनाव में इस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी ।