Rajnandgaon : युवक की हत्या , सड़क किनारे झाड़ियों में मिला खून से लथपथ शव
राजनादगांव। राजनादगांव जिले के डोंगरगढ विकासखण्ड के ग्राम मेढा से पिनकापार मार्ग पर स्थित विद्युत सब स्टेशन के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक की लाश मिली हैं राहगीरों द्वारा शुक्रवार दोपहर 2 बजे के समीप किसी अज्ञात मृत शरीर को देखकर डोंगरगढ़ पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने युवक की पहचान कोमेश साहू पिता हीरामन लाल साहू निवासी लालबहादुर नगर के रूप में किया हैं
कोमेश का मृत शरीर मेढा से पिनकापार मार्ग पर विद्युत सब स्टेशन के पास झाड़ियों में खून से लथपथ मिला जिसके बाद ग्रामीणों एवं राहगीरों मे हड़कंप मच गई प्रथम दृश्य से मामला हत्या का प्रतीत होता है
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय कोमेश साहू शांत एवं व्यवहारिक व्यक्ति था फार्मेसी का पढ़ाई पूर्ण कर चुका था एवं ग्राम में ही कृषि कार्य करता था कोमेश 2 दिन पहले लालबहादुरनगर से डोंगरगढ़ जाकर वहां से दोस्तो के साथ शादी में जाना है ऐसा बताकर घर से निकला था पंरतु कोमेश 4 मई को सुबह घर नहीं लौटा जिसके बाद परिजनों ने चिचोला पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी
डोंगरगढ थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया की मेढा से पिनकापार मार्ग पर युवक का शव प्राप्त हुआ है युवक का पहचान लालबहादुर निवासी कोमेश साहू के रुप में किया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है आगे जांच जारी है।