Raipur : गैर राजनीतिक परिवार के युवा को मिली शहर के एनएसयूआई महासचिव की जिम्मेदारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में एनएसयूआई छात्र राजनीति में एक नए युवा ने प्रवेश किया है । कल देर शाम एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष और दिल्ली राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुशंसा में छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपाध्यक्षों, सचिवों एवं महासचिवों पदों की नव नियुक्तियां की गई । इसमें राजधानी रायपुर के एक सबसे कम उम्र के युवा छात्र नेता को भी एनएसयूआई महासचिव की जिम्मेदारी दी गई । समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष नीरज पांडे ने संगठन के लिए जी जान से काम करने और छात्र हितों में अपना बढ़-चढ़कर भाग लेने की बात कहते हुए सबको बधाइयां और शुभकामनाएं दी ।
इसी कड़ी मे नवनियुक्त अथर्व श्रीवास्तव को शहर महासचिव की जिम्मेदारी सौंपते हुए अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि हमारी इस नव निर्वाचित टीम में सबसे कम उम्र का पदाधिकारी है । हमें आशा है कि यह छात्र अपने राजनीतिक जीवन में बहुत आगे बढ़ेगा । नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष एवं वर्तमान में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने भी नवनिर्मित संगठन टीम को बधाई दी । वहीं अथर्व श्रीवास्तव को विशेष तौर पर अपना स्नेह और आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें ऐसे ही युवाओं की जरूरत है जो प्रदेश में छात्र हितों के लिए हमेशा आगे आए और भूपेश बघेल सरकार के पुनर्गठन में एनएसयूआई की युवा टीम हमेशा आगे बढ़ चढ़कर कार्य करें । अथर्व श्रीवास्तव के बारे में बता दे यह छात्र गैर राजनीतिक परिवार का सदस्य है ,इसके पिता पत्रकार और माता शिक्षक है ।