प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर युवाओं ने किया रक्तदान

बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल के मुख्य उपस्थिति में भाजयुमो जिला महामंत्री अश्वनी गुप्ता के नेतृत्व में , विश्व के लोकप्रिय नेता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय जिला अस्पताल पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत युवा मोर्चा ने प्रथम दिवस रक्तदान कर उनका जन्म दिवस मनाया , इससे पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फल वितरण भी किया , भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री अश्वनी गुप्ता ने कहा कि देश के सबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जन सेवक के रूप में राष्ट्र को विश्व के शिखर पर एक पहचान दिलाई है, आज उनका जन्म दिवस है ऐसे पुण्य अवसर पर उनका जन्मदिन का बधाई देते हुए सेवा पखवाड़ा के रूप में रक्तदान कर जरूरतमंद मरीज को जीवन बचाने का काम किया है। इस अवसर पर, जिला महामंत्री दीनानाथ यादव, विधानसभा विस्तारक ओम सिंह ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनी , किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सरवन यादव,उपाध्यक्ष अनुज यादव, ज़िला प्रचार प्रसार प्रमुख अजय यादव,जगनारायण सिंह, जिला प्रशिक्षण प्रमुख नंदकिशोर गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अंश सिंह, मंडल महामंत्री सिद्धांत यादव उपस्थित रहे।

इस अवसर पर युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान करने वाले में अस्विनी गुप्ता , प्रीतम गुप्ता,आकाश गुप्ता, संतोष कुशवाहा, वतन गुप्ता संदीप कुमार, रोहन कश्यप ,सत्यजीत सिंह, शुभम तिवारी, रामसूरत बंजारे, विजय रवि सबल सिंह ,विवेक कश्यप, अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

Exit mobile version