कुदालगॉव में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
रिपोर्टर : संजीत कर्मकार
जगदलपुर। बस्तर ब्लाक के कुदालगॉव में एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया हैं और मृतक युवक के शव को लेकर परिजन कोतवाली थाना पहुंच कर जमकर हंगामा किये है।
युवती के परिजनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका बेटा युवती के घर गया था और युवती के घर के लोगो ने उसकी हत्या कर दी हैं और उनके सभी लोगो को गिरफ्तार करने की मांग की हैं। बड़ी संख्या में मृतक युवक के परिजनों ने शव को लेकर थाना पहुंचते थे, जंहा पुलिस ने उन्हें दिलासा दिलाया हैं, कि मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।
वंही लाये गए शव को फारेंसिक टीम ने जांच कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। इस पूरे मामले को लेकर सीएसपी जगदलपुर ने कहा कि, पुलिस घटना स्थल जाएगी और हत्या या आत्महत्या सभी पहलुओं पर जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।