युवा कांग्रेस ने सीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, कहा नशा व महिला संबंधी अपराध पर लगे अंकुश
कोंडागांव। कोंडागांव जिले अंतर्गत फरसगांव ब्लाक युवा कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्ष जयलाल नाग के नेतृत्व में आज 09 दिसंबर सोमवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम फरसगांव तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कपिल कांत नाग और ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयलाल नाग ने ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर वर्ग को ठगने का काम किया है। जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश में नशे व महिला संबंधी अपराधों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है, जिस पर अंकुश लगाने की जरूरत है, साथ ही धान खरीदी में कोण्डागाँव जिला सहित संपूर्ण प्रदेश में किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, समस्याओं से निजात दिलाते हुए चुनावी घोषणा के अनुसार प्रति क्विटल धान का समर्थन मुल्य 3100 रूपए दिया जाए।
उन्होंने कहा कि किसानों के रकबा में हुई कटौती को पुनः सुधारा जाएं, बारदाना की पूर्ती की जाए, धान का उठाव तत्काल किया जाए। प्रति एकड़ में 21 क्विटल धान की खरीदी किया जाए। 3100 रूपए धान का समर्थन मुल्य एकमुस्त दिया जाए। साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने के क्षेत्र में सरकार को भूमिका निष्क्रीय नजर आ रही है। युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की ओर ध्यान देवें। सरकार से हमारी निवेदन है कि हमारी मांगो को पूर्ण करें। नही युवा कांग्रेस प्रदर्शन करने बाध्य होगी।
इस दौरान कपिलकांत नाग जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, जयलाल नाग ब्लॉक कांग्रेस, ललित सलाम जिला सचिव युवा कांग्रेस, मनीष निर्मलकर महासचिव युवा कांग्रेस, प्रताप सिंह मरापी, प्रेमलाल मंडावी, पवन मरकाम, प्रदीप नेताम, सनउ नाग, मंगलू मरापी, सियाराम नेताम, बीरेंद्र मंडावी, मडडाराम मांडवी, बलिराम नैतम सहित युवा कांग्रेस के अन्य सदस्य मौजूद रहे।