युवा कांग्रेस ने किया छविंद्र कर्मा के लिए डोर टू डोर प्रचार

रिपोर्ट – किशोर कुमार रामटेके
दंतेवाड़ा। युवा कांग्रेस ने किया छविंद्र कर्मा के लिए डोर टू डोर प्रचार। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे युवाओं का जोश बढ़ता जा रहा है। उसी क्रम में कांग्रेसी युवा कार्यकर्ता भी पूरे जोश के साथ छविंद्र कर्मा के लिए प्रचार प्रसार में जुट गए है।

छविंद्र कर्मा के एक दिवसीय दौरे के बाद किरन्दुल नगर में कांग्रेस के पक्ष में महौल बनता जा रहा और उसी माहौल को बरकरार रखने के लिए युवा कांग्रेस ने कमर कस ली है और घर घर जा कर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे है । उसी क्रम में आज युवा कांग्रेस जुटी वार्ड क्र. 12 में । युवाओँ ने छविंद्र कर्मा ज़िन्दाबाद के नारे

Exit mobile version