नशीली प्रतिबंधित टेबलेट के साथ युवक पकड़ाया
रायपुर। नशीली प्रतिबंधित टेबलेट के साथ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में प्रतिबधित नशीली टेबलेट जब्त किया गया है । आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रं 314/23 धारा 22(ख) NDPS Act के तहत कार्यवाही किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को आज मुखबीर से सूचना मिली कि जोगी बंगला डीडी नगर स्थित C ब्लाक के पीछे सलाम कुरैशी नामक व्यक्ति भारी मात्रा में मादक एवं नशीली प्रतिबंधित टेबलेट को बिक्री करने के लिए रखा है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर उसके कब्जे से एक कार्टून में रखे अलग अलग डिब्बों में सीलबंद 15 डिब्बों में SPAS-TRANCAN-PLUS नशीली कैप्सूल 2136 नग एवं 6 पत्ता नाईट्रोजन 10 सीलबंद 6 पत्ते जब्त किया। सम्पूर्ण कार्यवाही में आरोपी का कृत्य अपराध धारा 22(ख) NDPS Act का घटित करना पाये जाने पर आरोपी सलाम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।