छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
बिलासपुर बस से गांजा तस्करी करते हुए युवक गिरफ्तार, बैग में बड़ी मात्रा में गांजा बरामद
जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा से बड़ी खबर सामने आ रही है । यहां जैजैपुर से बिलासपुर बस CG 10 G 0968 से गांजा तस्करी करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है । सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बैग में बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है।
मुखबिर से सूचना मिलने पर सुबह 9 बजे पामगढ़ पुलिस ने बस स्टैंड में बस की चेकिंग की बैग में गांजा है। इस सूचना पर पुलिस सतर्क हो गए और बल सदस्यों के साथ सर्चिंग करने लगे। तभी उनकी नजर बैग के पास बैठे युवकों पर पड़ी। कंडक्टर दिलीप देवांगन ने बताया की युवक ग्राम घीवर से बैठा था,,युवक जम्मू कश्मीर ले जाने की फिराक में था।बता दे बस को पामगढ पुलिस ने अपने कब्ज़ा मे ले लिया है।