अवैध शराब तस्करी करते युवक गिरफ्तार, 24 हजार से अधिक की शराब और कार जब्त

कांकेर। लोकसभा को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है और अधिसूचना भी जारी हो गई है, ऐसे में प्रशासन और पुलिस की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है ताकि किसी तरह की अवैध गतिविधि ना हो सके, इसी बीच नरहपुर के जामगांव चौक में उड़नदस्ता टीम ने बड़ी कार्यवाही की है, अवैध रूप से शराब की तस्करी करते एक युवक को नरहरपुर ब्लॉक की उड़नदस्ता टीम ने पकड़ा है, जिनके पास से 24 हजार से अधिक की अंग्रेजी शराब जब्त की गई है।

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह के निर्देश पर एफ.एस.टी दल के द्वारा जाम गांव चौक के पास वाहनों को रोककर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था उसी दौरान एक संदिग्ध वाहन मारूति सुजुकी स्विफ्ट क्रमांक सी.जी. 04 एच.एल. 1790को रोककर उसकी तलाशी लेने पर वाहन से गोवा स्पेशल व्हिस्की पाव के 96 नग (17.28 लीटर), पार्टी स्पेशल डिलक्स व्हिस्की पाव के 20 नग (3.60 लीटर), सिम्बा स्ट्रांग बीयर के 36 नग (23.40 लीटर) एवं सिम्बा केन बीयर के 08 नग (4.00 लीटर) कुल 48.280 लीटर मदिरा बरामद की गई।जिसके बाद उड़नदस्ता टीम ने तत्काल इसकी जानकारी आबकारी विभाग को दी और आरोपी मनोज राय के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में उड़नदस्ता टीम के प्रभारी एडीओ जनपद सारंग श्रीवास्तव, आरक्षक शांतनु जुर्री, आरक्षक राजूराम बघेल की अहम भूमिका रही।

Exit mobile version