छत्तीसगढ़राजनीति

भाजपा को दिया आपका एक वोट विकसित भारत बनाएगा : पीएम मोदी

धमतरी। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत धमतरी के श्याम तराई में मंगलवार को आयोजित विजय संकल्प शंखनाद रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 19  अप्रैल को बस्तर सहित देश के  अन्य राज्यों में प्रथम चरण का मतदान हो गया हैं। देश ने मन बना लिया हैं की शक्तिशाली और विकसित देश बनाने के लिए एक मजबूत सरकार बनानी है। इसलिए जनता जनार्दन का भरोसा भारतीय जनता पार्टी पर है । दूसरी ओर इंडी एलायंस में आपस में ही सिर फुटौव्वल चल रहा है। दो दिन पहले झारखंड में आयोजित रैली में इंडी एलायंस के नेता एक दूसरे के कपड़े फ़ाड़ दिए। आपने देखा जब इंडी एलायंस की पहली रैली थी तो कितनों ने हाथ उठाए थे बाद में एक एक करके सब साथ छोड़कर भाग गए। आज कांग्रेस की स्थिति ऐसी है कि दिल्ली में एक शाही परिवार रहता है उनको कांग्रेस को ही वोट देने का अधिकार नहीं रहा। क्यों कि वहां कांग्रेस का प्रत्याशी ही नहीं है।‌ वो देश में वोट मांगने निकले हैं। इन पर छत्तीसगढ़ कैसे भरोसा करेगा। आज देश कह रहा फिर एक बार मोदी सरकार।‌ विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं। और मुझे पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ मुझे निराश नहीं करेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के पास स्टील की ताकत है। कोयलें की शक्ति है। वन संपदा का भंडार है। छत्तीसगढ़ विकसित भारत को गति प्रदान करने का सामर्थ है। मोदी ने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि आपने 10 वर्ष का कार्यकाल देखा है। मुझे सेवा करने का अवसर प्रदान किया है। मैं कभी भी अपने लिए नहीं जीया। हमेशा आपके लिए जीता और जूझता रहा हूं। इन दस सालों में महासमुंद सहित छत्तीसगढ़ में पांच नए मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दी गई। हर घर में नल जल , बिजली कनेक्शन पहुंचाने का काम तेजी से हुआ है। गैस सिलेंडर योजना का लाभ मिला। रेल लाइन का दोहरीकरण हुआ। रायपुर से कोरापुट होते इकोनोमिक कारीडोर का निर्माण। मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय जनजातीय क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर के काम नहीं होते थे। कांग्रेस और विकास साथ साथ नहीं चल सकते हैं। कांग्रेस की सरकार जहां जहां रही वहां हिंसा और भ्रष्टाचार पहुंच गया। छत्तीसगढ़ में नक्सल हिंसा पर मौन रही। अपना भ्रष्टाचार छिपाने कांग्रेस ने हिंसा को बढ़ावा दिया। लोग अपनी जान गंवाते रहे और कांग्रेस अपनी तिजोरियां भरती रही। जब से भाजपा की सरकार बनी नक्सलवाद को कंट्रोल किया। मेरा माताओं से वादा है उनके बच्चों को भटकने नही दूंगा। अगर आपकी नियत सही होगी तो नतीजे भी सही होंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार के विषय में कहा कि किसानों का धान एम एस पी पर  खरीदी की गई। दो वर्षों का बकाया बोनस दिया।‌तेंदुपत्ता संग्राहकों को प्रति मानक बोरा, महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ और 18 लाख प्रधानमंत्री आवास पर स्वीकृति दी गई है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कहती हैं मोदी का सिर फोड़ देंगे इतना ही नहीं मेरी स्वर्गीय मां को भी अपशब्द बोले। कांग्रेस ने कभी भी पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया मेडिकल में आरक्षण नहीं दिया। आज छत्तीसगढ़ में उप मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से हैं और पड़ोसी राज्य  मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से आते हैं।‌ भारतीय जनता पार्टी ने जनजातीय के लिए जन-मन जैसी योजनाएं चलाई। मोदी ने कहा कि 24 के चुनाव के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं।‌आपका हर  सपना पूरा करना मेरा संकल्प है।‌ मेरा  हर पल आपके लिए है ।

मोदी की योजनाएं गांव, गरीब , किसान , युवा और महिलाओं और वंचितों के लिए है : किरण देव
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि आज हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि देश के नहीं विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी हमारे बीच उपस्थित हैं। इनके कार्यकाल में ही भारत आज विश्व के मानचित्र में उच्च स्थान पर है। मोदी की योजनाएं गांव, गरीब , किसान , युवा और महिलाओं और वंचितों के लिए है।  छत्तीसगढ़ में जनता के आशीर्वाद से भाजपा की सरकार बनी और विष्णुदेव साय सरकार ने तीन माह में महतारी वंदन योजना, किसानों को दो वर्षों का बकाया बोनस, धान की खरीदी प्रति एकड़ 21 क्विटल 3,100 से, 18 लाख प्रधानमंत्री आवास पर स्वीकृति दी। मुझे विश्वास है छत्तीसगढ़ की जनता 11 की 11 लोकसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी को जीताकर मोदी को भेंट करेगी।

महासमुंद लोकसभा की प्रत्याशी रुप कुमारी चौधरी ने  कहा  कि पांच साल तक कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार और अपराध का गढ़ बना दिया था। प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया । विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने जितनी भी गारंटी दी थी उसे महज तीन माह में छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय की सरकार ने पूरा कर दिखाया। 18 लाख गरीब परिवारों के आवास को पहली कबिनेट की बैठक में स्वीकृत करने का काम किया । किसानों को दो साल का बोनस, 3100 रुपये  प्रति क्विटंल धान की खरीदी करने के साथ ही उसके अंतर की राशि 917 रुपये एक मुश्त किसानों के खाते में अंतरण किया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी हैं जहां महिलाओं को मान – सम्मान मिलता है ।

कांकेर लोकसभा के प्रत्याशी भोजराज नाग ने कहा कि मोदी सरकार ने गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला और युवाओं को बेहतरी और खुशहाली के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं। हर वर्ग, धर्म-संप्रदाय के लोगों को मोदी की योजनाओं को लाभ मिल रहा है । भारतीय जनता पार्टी स्व. पं. दीनदयाल उपाध्याय की सोच के अनुरूप कार्य कर रही है। सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के  व्यक्ति तक पहुंच रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा ने आदिवासियों, महिलाओं का मान बढ़ाया है । देश के इतिहास में पहली बार भाजपा ने  आदिवासी बेटी को देश का राष्ट्रपति, छत्तीसगढ़ के आदिवासी बेटे को मुख्यमंत्री और कांकेर जिले के बैगा, माता के भक्त को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है । मोदी ने राम मंदिर का निर्मांण कर देश के सनातनियों का मान बढ़ाया है । अब भारत को विश्व गुरु, विकसित देश  के साथ छत्तीसगढ़ को देश में अग्रणी प्रदेश बनाने के लिए देश में तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की जरूरत है ।

रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भारत को विश्व गुरु और विकसित राष्ट्र बनाने तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना होगा। चीन और पाकिस्तान को घर में घुसकर मारने वाला भारत चाहिए तो देश में फिर से मोदी की सरकार बनाए। सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं तो उनका अयोध्या में भव्य श्रीराम लला का मंदिर बनाने के लिए उनका जोरदार अभिनंदन करें। उन्होंने कहा कि एक दौर था जब देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह विदेशों में  कटोरा लेकर जाते थे । एक दौर यह है कि आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई देशों को हर तरह की मदद कर रहे हैं । पाकिस्तान की अकड़ ढीली पड़ गई है और आज वह कटोरा पकड़ कर भीख मांग रहा है । कोरोना काल में देश के साथ विदेशों को भी वैक्सीन देकर मानवता की सेवा की है । आज मोदी की हर गांरटी पूरी हो रही है। आज प्रदेश में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है । हर माह उनके खाते में हर माह एक – एक हजार रुपये आना शुरू हो गया है। गरीबों को हर माह 35 किलो अनाज मिल रहा है । 5 लाख तक आयुष्मान कार्ड से इलाज के लिए मदद मिल रही है ।

साजा विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि  ‘नई चूहंन दन खपरा छानी, हर गरीब के घर पक्की छानी’ ये भाजपा का वादा था । भाजपा के सरकार बने के बाद पहली केबिनेट के बैठक में विष्णुदेव साय ने कांग्रेस सरकार द्वारा रोक के रखे गए 18 लाख गरीबों के आवास को मंजूरी देकर मोदी की पहली गारंटी को पूरा किया। उसके बाद दो साल का बकाया बोनस का भुगतान स्व. अटल बिहारी  के जन्म दिन पर कर दिया ।  21क्विटंल धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से  खरीदा । महतारी वंदन योजना के तहत हर माह 1 -1 हजार रुपये और साल में 12000 रुपये देने का काम किया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल में छत्तीसगढ़ को अपराध और भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया था । गांव गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता के नाम से गुंडा पाल रखा था। मेरे बेटे की हत्या कर दी गई पर न तो पूर्व  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल और न ही पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू उनके घर आए सांत्वना देने । यूपी में जाकर पूर्व मुख्यामंत्री 50 लाख रुपये का मुआवजा देने गए। साहू ने कहा आज महासमुंद लोकसभा में प्रत्याशी बनकर पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समाज के ठेकेदार बनकर घूम रहे हैं । महासमुंद की जनता उन्हें लोकसभा चुनाव में करारा जवाब देगी।

 छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि देश में पहली बार एक गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बना ।‌ जो गांव, गरीब किसान, युवा और महिलाओं के लिए योजनाएं बनाकर काम कर रहे हैं। आज देश का हर व्यक्ति मोदी के साथ खड़ा हैं। पिछले चार महीने में ही विष्णुदेव साय सरकार ने मोदी की  हर गारंटी चुन चुन कर पूरी कर रही हैं। गांव गांव में एक ही नारा चल रहा है विष्णुदेव साय सरकार में काम हो रहा है सांय-सांय, कांग्रेस बोल रही है आंय बांय और जनता कह रहीं हैं कांग्रेस को करना है बाय बाय।‌

विजय संकल्प शंखनाद रैली में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री टंकराम वर्मा, बस्तर क्लस्टर के प्रभारी एवं कुरूद के विधायक अजय चंद्राकर, कांकेर के सांसद मोहन मंडावी, चुन्नीलाल साहू, भाजपा महामंत्री रामू रोहरा, शंकर अग्रवाल, संजय श्रीवास्तव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, विधायक राजू सिंह रोहित साहू विमल चोपड़ा निरंजन सिंह  पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, रंजना साहू, पूर्व सांसद चंदशेखर साहू उपस्थित थे।

itehelka

Tehelka Ind, the leading news channel in India, is dedicated to delivering the latest and most accurate news to its viewers. With a team of experienced journalists and reporters, Tehelka Ind covers all aspects of news, from politics and business to entertainment and sports. Our commitment to impartiality and accuracy has made us a trusted source of news for millions of viewers across the country.

Related Articles

Back to top button