युवक ने चाकू गोदकर अपने पिता की हत्या, आरोपित बसंत गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के गुढ़ियारी क्षेत्र में युवक ने चाकू गोदकर अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित बसंत नायक को गिरफ्तार कर लिया है। पिता ने उसे शराब पीने से मना किया था, जिसके बाद विवाद हुआ और आरोपित ने चाकू से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। प्रार्थी राज नायक ने गुढ़ियारी थाना में रिपोर्ट में बताया कि वह पार्वती नगर गुढ़ियारी में किराये से परिवार के साथ रहता है। सिटी बस में मैकेनिक का काम करता है। दो भाई और एक बहन हैं, जो माता-पिता के साथ रहते हैं।

मंगलवार की रात वह टहलकर साढ़े 10 बजे घर आया तो पिता उमेंद्र नायक के कमरे में लड़ाई झगड़े की आवाज सुनाई दी। जाकर देखा तो बड़ा भाई बसंत नायक पिता से मारपीट कर रहा था। उसके पास चाकू था, जिससे हत्या करने की मंशा से सीने, पसली में मारकर चोट पहुंचाया। उसके पिता को तत्काल इलाज करवाने के लिए भीमराव आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना गुढ़ियारे थाने में दी गई।

Exit mobile version