चाकू मार कर युवक की बेरहमी से हत्या, आरोपी गिरफ़्तार
रायपुर। प्रार्थिया युक्ती निषाद ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम डिघारी में रहती है तथा रोजी मजदुरी की काम करती है। प्रार्थिया दिनांक 24.10.2024 के शाम 06.00 बजे अपने माता पिता के साथ घर पर थी उसी दौरान गांव का भीमा सारथी प्रार्थिया के घर आया तथा बोला कि तेरे भाई को मारूंगा, उसके बाद भीमा सारथी प्रार्थिया के घर से चला गया। प्रार्थिया को शाम करीबन 07.00 बजे गांव का बादल निषाद फोन कर बताया कि उसके भाई रमेन्द्र निषाद को भीमा सारथी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है .
तथा उसका भाई बंधवा तालाब के पास घायल अवस्था में पड़ा है, सूचना पर प्रार्थिया उक्त स्थान जाकर देखी तो उसके भाई के चेहरे, सिर तथा पेट में चाकू मारने से गंभीर चोंट आया था। जिस पर प्रार्थिया द्वारा अपने भाई को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।