कार में युवक पर चाकू से वार, युवक घायल, आरोपी फरार
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम जामाही के पास चाकूबाजी की घटना सामने आई है, कुछ अज्ञात आरोपियों द्वारा पहले तो किरवई में रहने वाले युवक लोकेंद्र सतनामी की कार को बुक किया गया। और उससे ये कहा गया कि उनकी गाड़ी रास्ते में खराब हो गई है, और उन्हें अपनी बहन को लेने जाना है, जामाही के पास कर में सवार आरोपियों द्वारा कार चालक को अज्ञात आरोपियों द्वारा बेरहमी से चाकू मारकर घायल कर दिया गया। और आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंचकर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है, वहीं बुरी तरह से घायल युवक को इलाज के लिए राजिम हॉस्पिटल ले जाया गया है, तस्वीरें विचलित करने वाली है, तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते है, युवक खून से लथपथ जमीन पर गिरा पड़ा हुआ है, और तड़पता हुआ नजर आ रहा है। जिसका बच पाना मुश्किल नजर आ रहा हैं।