जनदर्शन में पहुंचे नन्हे दिव्यांग फरियादी, कहा पिछले कई दिनों से नहीं मिल रहा है अच्छा और पौष्टिक भोजन
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद के कलेक्ट्रेट में आयोजित जनदर्शन में पहुंचे नन्हे दिव्यांग फरियादी। दिव्यांग बच्चों ने बताया कि उन्हें पिछले कई दिनों से अच्छा और पौष्टिक भोजन नहीं मिल रहा है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए। जांच में भोजन में खामियां और छात्रावास में अव्यवस्था का खुलासा हुआ।
गरियाबंद के कलेक्ट्रेट में कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन हुआ, जिसमें आम जनता अपनी समस्याएं लेकर आई थी। इस दौरान विद्यानिधि बहु दिव्यांग विशेष आवासीय विद्यालय, कोकड़ी से आए दिव्यांग बच्चों ने कलेक्टर दीपक अग्रवाल से शिकायत की कि उन्हें कई दिनों से अच्छा और पौष्टिक भोजन नहीं मिल रहा है।
कलेक्टर ने बच्चों की शिकायत सुनते ही तुरंत संयुक्त कलेक्टर राकेश गोलछा और नायब तहसीलदार डोनेश्वर साहू के नेतृत्व में एक टीम को छात्रावास भेजकर जांच के आदेश दिए। लगभग चार घंटे चली इस जांच में छात्रावास के बच्चों और स्टाफ से बातचीत की गई। जांच के दौरान पता चला कि छात्रावास की संचालिका और खाना बनाने वाले स्टाफ के बीच चल रहे विवाद का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा था, और उन्हें पौष्टिक भोजन नहीं मिल रहा था।
संयुक्त कलेक्टर राकेश गोलछा ने कहा, “छात्रावास में स्टाफ के बीच आपसी मतभेद के कारण बच्चों को सही समय पर पौष्टिक भोजन नहीं मिल पा रहा है। इस मुद्दे को हल करने के लिए विभाग से अनुदान संबंधित दस्तावेज मंगवाए गए हैं, और बच्चों के लिए बेहतर भोजन की व्यवस्था की जा रही है।”
कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने यह भी आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में बच्चों को ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।