अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस लाइन में योग प्रशिक्षक मनीष सिंह ने कराया योगाभ्यास

जांजगीर चांपा @ मनोज शर्मा । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन जांजगीर में योग प्रशिक्षक मनीष सिंह द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इसमें विभाग के अधिकारी, कर्मचारी ने हिस्सा लिया। योग शिविर में कुल 65 पुरूष एवं 25 महिला अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए। योगाभ्यास में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी को योग प्रशिक्षक द्वारा प्रतिदिन शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए योगाभ्यास करने सुझाव दिया।

पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को शारिरिक एवं मानसिक रूप से स्वास्थ्य रहने को ध्यान में रखते हुए 21 जुन अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक मनीष सिंह निवासी सुकली के द्वारा को योगाभ्यास कराया, जिसमें जिला पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा नगर सेना के बल उपस्थित रहे।

Exit mobile version