IPL : यशस्वी ने दिलाई राजस्थान रॉयल्स को बड़ी जीत, पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंचा

कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया। आरआर के यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंद पर 98 रन रन बने। वे अंत तक नाबाद रहे। इस जीत के साथ ही राजस्थान पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज हो गया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 150 रन बनाए। टीम की तरफ से वेंकटेश ने 57 रन की पारी खेली। इसके अलावा नीतीश राणा ने 22, गुरबाज ने 18, रिंकू सिंह ने 16 रन बनाए। राजस्थान के चहल ने 4, बोल्ट ने 2, संदीप शर्मा और आसिफ ने 1-1 विकेट झटके।
इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 13.1 ओवर में ही 1 विकेट खोकर 151 रन बनाकर बड़ी जीत दर्ज की। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 98 रनों की पारी खेली। कप्तान संजू सेमसन ने भी नाबाद 48 राण बनाए। वहीं जोस बटलर अपना खाता भी नहीं खोल सके।