जिला अस्पताल में मोबाइल से फोटो किंच कर दिया जा रहा एक्सरे रिपोर्ट

रिपोर्टर : रवि गांधरला

बीजापुर। बीजापुर अस्पताल में बीते कई दिनों से मरीजों के साथ हो रहा अन्याय जो भी मरीज हॉस्पिटल जा रहा और एक्सरे रिपोर्ट के लिए इंतजार कर रहा है, उसे कंप्यूटर द्वारा स्क्रीन से फोटो कीच कर रिपोर्ट दिया जा रहा है इसको लेकर शायद कई बार सीएस हॉस्पिटल को कहा गया है, परन्तु इस पर किसी भी प्रकार का गंभीर फैसला नहीं लिया गया और ये समस्या अभी तक बना हुआ है।

मोबाइल में फोटो लेने कारण डॉक्टर भी सही जानकारी नहीं बता पा रहे है, लिहाजा सही इलाज नहीं हो पा रहा है यदि ऐसे ही मोबाइल द्वारा काम चलता रहा हो तो पता नहीं कितने मरीजों के साथ जिंदगी अपना साथ छोड़ देगी। इसमें डॉक्टरों को कोई गलती नहीं है। गलती है तो जिला प्रशासन की और अस्पताल प्रबंधक की जो की जनता के जान के साथ खेल रहे हैं।

Exit mobile version