गरियाबंद। आईएसबीएम युनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ हेल्थ एंड एलाइड साइंसेस, फार्मेसी विभाग के द्वारा विश्व हृदय दिवस के अवसर पर एक दिवसीय नि:शुल्क वजन, ऊंचाई, बीपी, पल्स रेट, बीएमआई का चेकअप किया गया। इस शिविर के संयोजक ओमप्रकाश साहू ने समस्त प्राध्यापकों, विद्यार्थीयों के साथ जागरूकता रैली एवं परीक्षण का कार्य सभी प्रशिक्षु फार्मासिस्ट के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में 90 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। पोस्टर कंपटीशन में अनन्या अग्रवाल प्रथम पुरस्कार, मिथलेश साहू द्वितीय पुरस्कार एवं ममता एवं चांदनी संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया गया। बेस्ट प्रेजेंटेशन में अनन्या अग्रवाल प्रथम पुरस्कार, लुपाक्षी सिन्हा द्वितीय पुरस्कार एवं युगल रात्रे तृतीय पुरस्कार के साथ सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट का वितरण मुख्य अतिथि के हाथों से किया गया।
आईएसबीएम विश्वविद्यालय के अकादमी अधिष्ठाता और IQAC के निर्देशक डॉ. एन. कुमार स्वामी ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थियों को पर्याप्त नींद लेनी चाहिए और चिंता मुक्त होकर विद्यार्थियों को शिक्षा लेनी चाहिए और स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव देने वाले जैसे मदिरा का सेवन, सिगरेट पीना, नशा को छोड़ना चाहिए।
विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डां. सुभाषित विश्वास ने बताया कि हमारे देश में हृदय से संबंधित बहुत बीमारियां हो रही है जो 1990 के दशक से बहुत ही प्रभावी ढंग से फल फूल रहा है अब भारत को हृदय जैसी बीमारियों से बचना चाहिए और अपने जीवनचार्य, दिनचर्या, खान-पान को सुव्यवस्थित करना पड़ेगा तभी हम स्वास्थ्य रह पाएंगे।
हमारे इस पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रमुखतः रूप से फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष युगल किशोर राजपूत, राजेन्द्र कुमार साहू, अश्वनी कुमार साहू, पूनम राजपूत, लुकेश्वरी वर्मा सभी लैब इंचार्ज का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ विनय एम अग्रवाल, कुलपति डॉ. आनंद महलवार, कुलसचिव डॉ. बी पी भोल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाँ. शुभाषिस विश्वास, अकादमिक डीन डाँ. एन. के. स्वामी सभी ने फार्मेसी विभाग को बधाई दिया गया एवं आगे भी इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रोत्साहित और सहयोग किया जाएगा।