वर्ल्ड कप : श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया
बेंगलुरु। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच गुरुवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मैच खेला गया। श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराते हुए बड़ा उलटफेर किया। इस हार से इंग्लैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है।
इंग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 156 रन बनाए। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बेंगलुरु में किफायती गेंदबाजी की और श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमार ने 3 विकेट झटके।
इंग्लैंड से मिले 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने दो विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। निसांका ने नाबाद 77 रन और सदीरा समरविक्रमा ने नाबाद 65 रन की पारी खेली। डेविड विली को दो विकेट मिले।
इस हार से इंग्लैंड प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर पहुंच गया है। उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। वहीं, श्रीलंका ने खुद को टूर्नामेंट में जिंदा रखा है।