न्युज डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 में आज अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराकर अपनी सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को जिन्दा रखा है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की पूरी टीम 46.3 ओवर में 179 रन पर आउट हो गई। अफगानिस्तान ने इस लक्ष्य को 31.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 181 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए और रहमत शाह ने 52 रनों की पारी खेली।
गेंदबाजी में मोहम्मद नबी और नूर अहमद ने कमाल किया था. इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की यह चौथी जीत है. इसके साथ ही वो प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर आ गई है।