भारतीय जनता पार्टी जिला बलरामपुर रामानुजगंज की कार्यसमिति की हुई बैठक, केंद्र सरकार के सफ़ल कार्यकाल 9 साल पूर्ण होने पर चलाएंगे महाजनसंपर्क अभियान
बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल की अध्यक्षता तथा पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के मुख्य अतिथि में का जिला कार्यसमिति बैठक अधौरा एचपी पेट्रोल पंप प्रांगण में आयोजित किया गया। बैठक सर्वप्रथम मां भारती एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ की गई।
बैठक में स्वागत उद्बोधन एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सभी वर्गों के लिए कार्य कर रहे हैं तथा केंद्र सरकार के सफल 9 साल पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा महा जनसंपर्क अभियान चलाई जाएगी यह अभियान जिले के प्रत्येक मंडल एवं घर-घर तक जाएगी। जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है तथा पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है । वहीं अन्य संगठनात्मक तथा आंदोलनात्मक कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है कांग्रेस के भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रदेश में जिस प्रकार से घोटालेबाज लगातार कर रहे हैं प्रदेश की जनता जाग चुकी है लगातार शराब घोटाला ,गौठान घोटाला इत्यादि । प्रदेश की जनता जाग चुके हैं आने वाले समय में जनता जवाब देगी उन्होंने कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए पार्टी संगठन के लिए जान से मेहनत करने के लिए बात कही। बैठक को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
जिला कार्यसमिति बैठक के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष उधेश्वरी पैकरा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामकिशून सिंह, पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा , रामलखन पैकरा, सामरी विधानसभा प्रभारी अंबिकेश केसरी,पूर्व जिला अध्यक्ष शिवनाथ यादव भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं सभापति राजेश यादव, जयप्रकाश गुप्ता , ओमप्रकाश सोनी,अजीत सिंह ,आनंद जायवाल, महामंत्री दीनानाथ यादव, संजय सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मपाल जायसवाल, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मुन्नालाल चौधरी, पिछड़ा महामंत्री शैलेश गुप्ता, अरुण केसरी, जिला पंचायत सदस्य रामचरित्र सोनवानी, हीरामुणि निकुंज, धीरज सिंह देव, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र श्रीवास्तव कार्यालय मंत्री अजय गुप्ता, मुकेश गुप्ता, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष गौतम सिंह, महामंत्री अश्वनी गुप्ता, भाजयूमो जिला प्रचार-प्रसार मंत्री एवं विधानसभा मीडिया प्रभारी अजय यादव, आई टी सेल अभिषेक सहित, मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनी, श्रवण यादव, अनूप गुप्ता सहित सभी मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दीनानाथ यादव ने किया तथा आभार प्रदर्शन भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव ने किया।