हमर प्रदेश/राजनीति
वर्मी खाद के अलावा अन्य गतिविधियों से समूह की महिलाएं बन रही है आत्मनिर्भर
बीजापुर। विकासखण्ड़ उसूर के मुख्यालय से 8 किलोमीटर के दूरी पर ग्राम पंचायत मुरदण्डा के ग्राम मुरदण्डा में दुर्गा स्व सहायता समूह का गठन कर नियमित रूप से पंचसूत्र का पालन कर समूह की दीदीयों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोठान का निर्माण किया गया है। जिसमें दुर्गा स्वःसहायता समूह को चयनित कर समूह की दीदीयों को शासन द्वारा गोठान में कार्य दिया गया जिसमें समूह की दीदीयों द्वारा आजीविका के रूप् में अण्डा उत्पादन, मछली पालन, सब्जी बाड़ी का कार्य किया जा रहा है जिसमें अण्डा उत्पादन से 20000 रुपए, मछली पालन से 9000 रुपए सहित वर्तमान में समूह की दीदीयों द्वारा गोठान में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन का कार्य किया जा रहा है जिसमें दीदीयों को 3 लाख से अधिक राशि प्राप्त किया है जिससे समूह की दीदीया कार्य के लिए उत्साहित है।