धारदार हथियार से महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियबन्द। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर नगर में घर में सो रही महिला की धार दार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है, हत्या के मामले में संदेही पति चेतन बंजारे को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

दराअसल फिंगेश्वर नगर के वार्ड क्रमांक 12 रिंग रोड के पास रहने वाली पूर्णिमा बंजारे की लाश घर मे मिली है, परिजनों ने बताया पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता था, सुबह कमरे में उसकी खून से लथपथ लाश मिली, वही पति पर शक है वह अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या किया है। कारण अज्ञात है पुलिस पूछताछ में जुटी है।

Exit mobile version