रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिह के कुशल नेतृत्व मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज के मार्गदर्शन एव अनुविभागीय अधिकारी त्योथऱ समरजीत सिह परिहार के दिशा निर्देश पर प्रभारी प्रभारी गोकुलानंद पाण्डेय ने अपने चौकी प्रभारी उपनिरी.संजीव शर्मा के साथ मिलकर डबल मर्डर अंधी हत्या का खुलासा किया .
मिली जानकारी अनुसार 26.06.2023 को चौकी प्रभारी उपनिरी.संजीव शर्मा को जरिये मोबाइल फोन सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सोनवर्षा मे कौशलेश व्दिवेदी के खङहर कालेज की छत पर एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 35 वर्ष एव एक 7-8 वर्ष के लङके का शव देखा गया है उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी उपनिरी.संजीव शर्मा ,थाना प्रभारी गोकुलानंद पाण्डेय ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस समरजीत सिह परिहार तत्काल घटना स्थल पहुचकर घटना स्थल का बारीकी का निरीक्षण कर शव को पुलिस कब्जे लिया गया मौके पर देहाती मर्ग कायम कर मौके पर उपस्थित पंचानो के समक्ष पंचायतनामा लाश लेख किया गया एव अज्ञात मृतिका एव मृतक बालक के शिनाख्तगी का एव मृत्यु का कारण का पता तलाश की गई, दिनाक 28.06.23 को अज्ञात मृतिका की शिनाख्तगी अनीता हरिजन पति अच्छे लाल हरिजन निवासी टङहर थाना सोहागी एव मृतक बालक रोहित हरिजन पिता अच्छे लाल हरिजन निवासी टङहर के रुप मे हुई जिनके शव का पीएम सीएचसी त्योथर मे डाक्टरो की टीम से कराया गया जिसमे मृत्यु का कारण गला घोटकर होना पाया गया जिस पर थाना हाजा मे अपराध क्रमाक 224/2023 धारा 302 ताहि कायम कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना संदेहियो के बारे मे घटना स्थल के आस पास के लोगो से एव सायबर सेल रीवा की मदद से संदेही कमलेश हरिजन पिता महावीर हरिजन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम रायपुर जंगल थाना सोहागी के व्दारा हत्या करने की सम्भावना पाई गई जिसे पुलिस अभिरक्षा मे लेकर हिकमा तमली से पूछताँछ की गई पहले तो आरोपी इधर उधर पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन सायबर सेल के दिये गये तथ्यो के आधार पर आरोपी टूट गया और अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मेरी शादी लगभग 09 वर्ष पहले हुई थी मेरी दो बच्चे थे लगभग 05 वर्ष पहले मेरी पत्नी अपने बच्चे लेकर मायके चली गई है और मेरी भाभी अनीता हरिजन के पति अच्छे लाल लगभग 04 वर्ष पहले बिना बताये कही चले गये है ।उसके दो लङके व दो लङकिया है दो वर्ष पहले मेरा सम्पर्क अनीता भाभी से हुआ और मै उन्हे चाहने लगा तथा अपनी पत्नी बनाकर रखना चाहता था लेकिन अनीता इस बात से राजी नही हो रही थी और मुझे संका थी कि अनीता अन्य किसी से सम्बन्ध रखती है इसलिये मै अनीता को दिनाक 26.06.2023 को जरिये मोबाइल कौशलेश व्दिवेदी के खङहर कालेज मे मिलने के लिये बुलाया और सुनसान जगह उसकी हत्या कर दी एव लङका कही किसी से बता न दे इसलिये उसकी भी हत्या कर दी ।
नाम पता आरोपी – कमलेश हरिजन पिता महावीर हरिजन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम रायपुर जंगल थाना सोहागी जिला रीवा म.प्र. ।
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक गोकुलानंद पाण्डेय, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र सिह पटेल ,उपनिरी.संजीव शर्मा, सउनि. दिलराज सिह,महिला प्रआर.अनुपा पाण्डेय ,प्रआऱ. रामविरजन रावत , आऱ. वृजेन्द्र जायसवाल, आर.उमेश मिश्रा,आर. राहुल ओझा , आर. मुन्ना यादव ,आर. हरिश्चन्द्र पाण्डेय , एव सायबर सेल टीम ।