रीवा @ सुभाष मिश्र। रीवा थाना समान पुलिस की टीम ने अवैध नशीली कफ सिरफ बेचने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा अनिल सोनकर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक रीवा शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी समान निरी. जे.पी.पटेल एवं उनकी टीम ने अवैध नशीली कफ सिरफ बेचने वाली आरोपिया को गिरफ्तार किया है । 22 जून को मुखबिर द्वारा चीता मोबाईल में ड्यूटीरत कर्मचारियो को न्यू बस स्टेन्ड मे एक संदिग्ध महिला के संबंध में सूचना मिलने पर तस्दीक की गई, जो अपना नाम अन्जू शर्मा पति अनुराग शर्मा निवासी ब्यौहारी थाना के पीछे थाना ब्यौहारी जिला शहडोल बता रही है, जिसको थाना के बगल में स्थित बस स्टैण्ड के पास से एक संदिग्ध ट्राली बैगके साथ थाना लाया गया था । उपरोक्त सन्देहिया की तलाशी म.आर. 1030 ममता कुशवाहा के व्दारा समक्ष गवाहन के ली गई सन्देहिया के कब्जे वाले ट्राली बैग के अन्दर सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में 150 शीशी कोडीन युक्त नशीली कप सिरप ONEREX (वनरेक्स) नाम से WINGS Biotech कंपनी का मिला । उपरोक्त जप्तशुदा माल के संबंध मे विधि अनुसार कार्यवाही कर आरोपिया अन्जू शर्मा को गिरफ्तार कर थाना समान मे अप.क्र. 243/23 धारा 8,21,22 एन.डी.पी.एस. एक्ट 1985 व 5,13 औषधि नियंत्रण अधिनियम 1949 का कायम कर अग्रिम विवेचना मे लिया जाकर आरोपिया को जे.आर. मे माननीय न्यायालय पेश किया गया ।