कांग्रेस के लोग किस मुंह से वोट मांग रहे हैं यह दो मुंहे सांप की तरह हैं जो कहते कुछ हैं और करते कुछ है : मुख्यमंत्री मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव सर्व यादव समाज द्वारा आयोजित दिवाली मिलन समारोह में हुए शामिल
रायपुर। रायपुर के पुरानी बस्ती में आयोजित सर्व यादव समाज द्वारा आयोजित दिवाली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव। सर्व यादव समाज ने गजमाला व खुमडी़ पहनाकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का स्वागत किया।
सर्व यादव समाज व कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनमानस को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिवाली त्योहार की विशेषताओं को बताते हुए प्रभु श्री कृष्ण के लीलाओं की चर्चा की उन्होंने बताया कि किस तरह से भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध किया। मोहन यादव ने इसी कड़ी में बताया कि भगवान श्री कृष्ण शिक्षा ग्रहण करने उज्जैन पहुंचे और उनके माध्यम से शिक्षा के महत्व को लोगों को बताया। मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही केवल एक ऐसी पार्टी है जो हर व्यक्ति को मौका देती है चाहे वह गरीब से गरीब हो चाहे किसान का बेटा हो। भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो लोगों को सनातन संस्कृति से जोड़ने का काम करती है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रयासों से व कोर्ट के निर्णय के माध्यम से अयोध्या में प्रभु श्री राम जी मुस्कुरा रहे हैं इस तरह प्रभु श्री कृष्ण को भी मुस्कुराना चाहिए इसके लिए हमारी पार्टी प्रतिबद्ध है ।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नारा देते हुए कहा कि सुनील जी आप आगे बढ़ो हम आपके साथ हैं। और सर्व यादव समाज से अपील की की प्रचंड बहुमत से सुनील सोनी जी को चुनाव में जीत दिलाईये।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ,रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू , दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव , पूर्व सांसद व रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी सुनील सोनी व पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा सहित यादव समाज के समस्त पदाधिकारी व हजारों की संख्या में जनमानस सम्मिलित हुए।