गरियाबंद। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय वीर सुरेन्द्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय गरियाबन्द द्वारा सोमवार संयुक्त रूप से दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन तथा विशिष्ट अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई। पहले नवागंतुक छात्राओं का तिलक एवं पुष्प गुच्छ भेंट स्वागत किया गया। जिसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के.तलवरे ने स्वागत भाषण दिया।
इस दौरान उन्होने महाविद्यालय की मूलभूत जानकारियां, सभी विभागों के सहायक प्राध्यापक व कर्मचारियों का परिचय, छात्रवृत्ति, खेल, एएसएस जैसे विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महाविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डॉ. नीलाम्बर पटेल के द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में जानकारी दी गई। परीक्षा प्रभारी व विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग सीएल तारक ने नई शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य, इसकी महत्ता एवं इसके अंतर्गत विभिन्न कोर्सेज जैसे डीसीए, जीई, वीएसी के बारे में बहुत ही सहज और सरल भाषा में छात्रों को बताया और अपने रुचि के अनुसार इन विषयों के चयन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सहायक प्राध्यापक गौतम कुमार कुर्रे ने आभार व्यक्त किया। संचालन सहायक प्राध्यापक प्रेमानन्द महिलांग ने किया।
कार्यक्रम में नवीन कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जीएस दास, महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकगण डॉ. संजय कुमार, डॉ. प्रभात रंजन, संतकुमार बंजारे, डॉ. सत्यम कुम्भकार, भुनेश्वर कुर्रे, गौतम ठाकुर, दीपशिखा टोप्पो, खुशी देवांगन सहित समस्त अतिथि व्याख्याता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुरलीधर सिन्हा ने भी नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मिलेश्वरी साहू, बलदेव हुंदल समेत कालेज से सभी छात्र छात्राए और पालकगण भी मौजुद रहे।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि तीन दशक पुरानी शिक्षा नीति को बदल कर देश में लागु की गई नई शिक्षा नीति से शिक्षा के क्षेत्र में अमूलचूल परिवर्तन आएगा। इससे शिक्षा की प्रणाली बदलेगी, सरल और सहज रूप से बच्चो को शिक्षा मिलेगी। नई शिक्षा नीति में उच्च, गुणवत्तापूर्ण और रोजगार मूलक शिक्षण पर जोर दिया गया। उन्होने कहा कि नई शिक्षा नीति पीएम नरेन्द्र मोदी के दूरदूर्शी प्रयास है। इससे भारत समृद्ध और सशक्त राष्ट्र बनने के दिशा मे आगे बढ़ेगा, युवाओ में रोजगार क्षमता की वृद्धि होगी। युवा आधुनिकता और टेक्नोलाजी से जुडेगे। इमेजिनेशन, क्रिएटिव थिकिंग, पैशन, फिलॉसफी ऑफ एजुकेशन में फोकस बढेगा। कार्यक्रम मे नपा उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके ने भी नई शिक्षा नीति की सराहना की।