होम वोटिंग की सुविधा से जिले के वृद्धजन व दिव्यांग मतदाताओं ने घर से किया मतदान
102 वर्षीय बुजुर्ग सकून बाई, 96 वर्षीय रामकली वैष्णव, 88 वर्षीय मुन्ना बाई, 83 वर्षीय मोहम्मद याकुब एवं दिव्यांग गणेश राम ने होम वोटिंग की सुविधा मिलने पर जताई खुशी
गरियाबंद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए विशेष पहल करते हुए दिव्यांगजनों व 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए घर से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। इसी के तहत जिले में विशेष मतदान दल द्वारा ऐसे चिन्हित मतदाताओं के घर जाकर मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया कराई गई। जिले के दोनों विधानसभाओं में होम वोटिंग की व्यवस्थाओं के तहत विशेष मतदान दल ने 80 वर्ष व इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले चिन्हांकित मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान कराया। होम वोटिंग की सुविधा मिलने से जिले के वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया। घर में ही मतदान करने की सुविधा मिलने पर मतदाताओं ने खुशी जताई। साथ ही अन्य लोगों को अपने-अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
एसडीएम गरियाबंद भूपेन्द्र साहू ने बताया कि ग्राम घोघरे निवासी 102 वर्षीय सकून बाई ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाया और भारत निर्वाचन आयोग का धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोग द्वारा दी गई इस सुविधा पर उन्होंने कहा कि आज उन्हें इस बात की खुशी हो रही है, कि उन्हें मतदान केन्द्र जाकर न तो इंतजार करना पड़ा और न ही लाईन में खड़े में रहने की बाध्यता रही। इसी प्रकार ग्राम बेलटुकरी निवासी 96 वर्षीय रामकली वैष्णव ने भी घर से मतदान किया। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था के कारण चलने-फिरने के कारण मतदान केन्द्र पहुंचने में दिक्कत थी। लेकिन होम वोटिंग की सुविधा मिलने से आज उन्होंने मताधिकार का प्रयोग किया।
तहसील छुरा अंतर्गत ग्राम हरदी निवासी 88 वर्षीय मुन्ना बाई ध्रुव, राजापारा देवभोग निवासी 83 वर्षीय मोहम्मद याकुब, गादीकोट छुरा निवासी 90 वर्षीय फिरन्तीन व छुरा के ही रहने वाले दिव्यांग गणेश राम ने भी होम वोटिंग के तहत मतदान किया। होम वोटिंग के जरिए 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजूर्ग व दिव्यांगजनों ने मतदान कर अन्य लोगों को भी अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को निर्वाचन तिथि में समय निकाल कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। मतदान के दौरान सेक्टर ऑफिसर, माईक्रो आर्ब्जवर एवं मतदान दल मौजूद रहे।