संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से होगा शुरू
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर 2023 से शुरू होगा। यह 22 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी।
जानकारी के मुताबिक, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ आरोपों पर आचार समिति की रिपोर्ट सत्र के दौरान लोकसभा में पेश की जाएगी। पैनल द्वारा निष्कासन की सिफारिश लागू होने से पहले सदन को रिपोर्ट अपनानी होगी। इसके साथ ही आईपीसी, सीआरपीसी और साक्ष्य अधिनियम को प्रतिस्थापित करने वाले तीन प्रमुख विधेयकों पर सत्र के दौरान विचार किए जाने की संभावना है। संसद में लंबित एक अन्य प्रमुख विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित है। मानसून सत्र में पेश किए गए इस प्रस्ताव को सरकार ने विपक्ष और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों के विरोध के बीच संसद के विशेष सत्र में पारित करने पर जोर नहीं दिया। क्योंकि सरकार सीईसी और ईसी की स्थिति को कैबिनेट सचिव के बराबर लाना चाहती है।