रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत श्रद्धांजलि के साथ हुई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राज्यसभा पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास और अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य नंदाराम सोरी के निधन की सूचना दी।
सत्र में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और कृषि मंत्री रामविचार नेताम समेत पक्ष-विपक्ष के सदस्यों ने दिवंगत नेताओं के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने इनका निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति बताया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।