कांकेर @ धनंजय चंद। जंगली हाथी लगातार उत्पात मचा रहा है। परलकोट में युवक को कुचलकर मारने वाला हाथी अब लोहत्तर क्षेत्र में पहुंच गया है, यहां किसान के घर को नुकसान पहुंचाया है , वहीं कई किसानों को फसलों को रौंद दिया , हाथी लगातार गांव के आस पास विचरण कर रहा है। वन अमले ने लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है ।