रिपोर्टर – किशोर कुमार रामटेके
किरंदुल। किरंदुल में मतों में बढ़त का आंकड़ा हुआ 300 से 400 के बिच, तो फाइनऑर कैंप के द्वारा किए गए विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का दिखेगा असर। आखिर फाइनऑर कैंप के लोग चुनाव का बहिष्कार किये क्यों, किसके इशारे पर किया इसका जिम्मेदार कौन है।
चुनाव का बहिष्कार होने के बाद अब तक नहीं ले रही कोई भी राजनीतिक पार्टी इसकी सुध, इसकी वजह इसका कारण, जबकि सभी राजनीतिक पार्टियों को यह अवगत है कि फाइनल कैंप के द्वारा लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया जाना तय है।