हमर प्रदेश/राजनीति
जिला अस्पताल जांजगीर के ऑपरेशन थियेटर में गर्भवती महिला का उपचार करते वक्त डाक्टर को आया अटैक, हुई मौत
जांजगीर-चांपा @ मनोज शर्मा। जिला अस्पताल में इलाज करते वक्त डॉक्टर को ही हार्ट अटैक आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जांजगीर के जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में मरीज का इलाज करते डॉक्टर शोभाराम बंजारे को हार्ट अटैक आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जिस वक्त यह घटना हुई, डॉक्टर शोभाराम बंजारे, गर्भवती महिला का इलाज कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। दुर्ग जिले के रहने वाले डॉक्टर शोभाराम बंजारे, पिछले साढ़े 3 साल से रिटायरमेंट के बाद संविदा पर जिला अस्पताल जांजगीर में कार्यरत थे। बीती रात 8 बजे वे ऑपरेशन थियेटर में गर्भवती महिला का इलाज कर रहे थे, तभी उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया इससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजन को सूचना दी गई है, आज सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया।