देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। गरियाबंद के देवभोग तहसील में कम वर्षा ने किसानों की चिंता बढ़ा दिया। अगस्त माह तक जिन किसानों के रोपा बियासी का काम पुरा हो जाता था उनके खेतों में इस बार दरारें पड़ गए हैं। सितंबर में बारिश भी हुआ तो अब फसल का बच पाना मुश्किल है। ऐसे में लामबद्ध किसान फसल क्षति के लिए मुआवजा व सुखा घोषित करने राजस्व विभाग को ज्ञापन सौंपने का सिलसिला शुरू हो गया है।प्रशासन भी हालातो से इत्तेफाक रखता है,तहसीलदार ने भी शासन के निर्देशों का हवाला देकर जल्द सर्वे आरंभ करने का भरोसा किसानों को दिया है।