सात दिनों के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर नेशनल हाइवे 130 सी पर चक्काजाम और अनिश्चित कालीन धरना की चेतावनी
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद जिले विकासखंड मैनपुर के सुदूर वनांचल में बसे 8 ग्राम पंचायतों के राजापड़ाव क्षेत्र के ग्रामीण आजादी के 77 साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। ग्रामीण शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पुल-पुलिया, वन अधिकार पट्टा और सिंचाई जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। कई बार शासन-प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद भी उनकी मांगें पूरी नहीं हुई हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिनों के भीतर उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के साथ पक्की सड़क मार्ग को अवरुद्ध करेंगे। उनकी प्रमुख मांगों में क्षेत्र के सभी गांवों का विद्युतीकरण, स्वास्थ्य केंद्र और स्कूल भवनों का निर्माण, पुल-पुलिया निर्माण, किसानों को वन अधिकार पत्र, धान खरीदी केंद्र की स्थापना और सड़क मरम्मत शामिल हैं। ग्रामीणों ने इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने की मांग की है, अन्यथा आंदोलन की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।