वार्डवासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, पढ़िए पूरा खबर

कांकेर @ धनंजय चंद। जल संरक्षण के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे है, लेकिन आज भी नगरवासी जल संकट से जूझने मजबूर है। पुराने समय से नगर के लोग तालाबों पर निर्भर है, पर प्रशासनिक उदासीनता के चलते इन तालाबों का संरक्षण एवं संवर्धन नहीं किया जा रहा है,जिससे नाराज दो वार्ड के लोग आज कलेक्टोरेट पहुंचे।

टिकरापारा औऱ अघन नगर वार्डवासियों का कहना है कि दुधावा तालाब व बैजनाथ तालाब की स्तिथि दयनीय है, यहाँ लोगों को निस्तारी के लिए पानी भी नहीं मिल पा रहा है। दुधावा तालाब शहर का प्रमुख तालाब है, जहाँ लंबे वर्षो से गहरीकरण तक नहीं किया गया है। पानी की जगह अब केवल दलदल बचा हुआ है। देवी देवताओं के जोत ज्वारा का विसर्जन के साथ ही साथ नवरात्र एवं गणेश चतुर्थी पर्व में मूर्तियों का विसर्जन, जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों के बहुत से परिजन भी इस तालाब का उपयोग करते है।

पूजा पाठ जैसे सांस्कृतिक महत्वों व अन्य कार्यो के लिए भी इस तालाब का उपयोग किया जाता है। पहाड़ से लगे होने के कारण जंगली जानवर व आवारा मवेशी भी इस पानी का इस्तेमाल करते है। तीन वार्ड के लोगों के लिए निस्तारी का एक मात्र जरिया है।

वहीं बैजनाथ तालाब भी कुछ वर्ष पूर्व गहरीकरण कर छोड़ दिया गया लेकिन बारिश का पानी जाने के सारे रास्ते बंद कर दिए गए, अब दोनों तालाबों में निस्तारी के लिए पानी नहीं है,जिससे वार्डवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वार्डवासियों की मांग है कि अगर दुधावा तालाब एवं बैजनाथ तालाब का गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण नहीं किया जाता है तो वार्डवासी उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Exit mobile version