बेलरगांव में स्वीप प्रोग्राम के तहत मतदाताओं को किया गया जागरूक
धमतरी। निर्वाचन आयोग भारत सरकार द्वारा समस्त मतदाताओं के लिए जनजागरूकता अभियान के तहत विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।जिसके परिपालन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव के छात्र छात्राओं ने स्वीप(सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) अर्थात सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम बस स्टैंड बेलरगांव में आयोजित किया ।
छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। वहीं 18+ का चित्र दिखा कर 18वर्ष की आयु पूरी करने वाले लोगों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। एन एस एस कार्क्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र नेताम के मार्गदर्शन और आर के देवांगन प्रभारी प्राचार्य के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने विभिन्न गलियों में नारा बुलंद कर लोगों को जागरूक किया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के विशेष सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली इंदिरा आवास पारा, चालीपारा,सड़क पारा से होते हुए बस स्टैंड पहुंची जहां स्वीप के विभिन्न अक्षरों का उच्चारण कर आवाज बुलंद किया ।
इस अवसर पर बी एन सिंह, के एल साहू, एन सी सोम, यू के नाग, जे एस नेताम, एन एस एस सहायक कार्यक्रम अधिकारी एम एन साहू, टी आर साहू, डी एन कश्यप, बी साहू, भारती मालेकर सहित छात्र संघ पदाधिकारीगण, एन एस एस , स्काउट,रेडक्रास ,इको क्लब के स्वयंसेवक सम्मिलित हुए।