फ़ायनोर कैम्प के मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव का किया बहिष्कार
रिपोर्ट : किशोर कुमार रामटेके
किरंदुल। दंतेवाड़ा विधानसभा क्रमांक 88 में जहां 273 पुलिस बूथ है, जहाँ नक्सली विरोध के बावजूद मतदान हो रहा है। वही एक मतदान केंद्र नगर पालिका किरंदुल में ऐसा भी है, जहाँ के मतदाता सरकार और नेताओं से ना खुश है और मतदान ना करने का फैसला कर लिए है, हम बात कर रहे है किरंदुल नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 12 फ़ायनोर कैम्प की, जहां 382 मतदाता रहते है और जिनका पोलिंग बूथ क्रमांक है 238 यहां के मतदाता ने खुलेआम लोकतंत्र के महापर्व में शामिल नही होते हुए मतदान का बहिष्कार किया हैं।
वार्ड के पूर्व पार्षद उग्रे नायक, आत्माराम, दिलगो बाई, बुधरी बाई का कहना है, कि एनएमडीसी लौह अयस्क खदान खुलने से पहले हम लोग यहां पर बसे है, 1953 में लोग रेल लाइन का काम चलते वक़्त यहां काम करने आये आज इनको बेघर किया जा रहा है। इनके पास मूलभूत सुविधाएं तक नही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इनसे पट्टा देने की बात की थी, पर आज तक इनको इनकी जमीन का मालिकाना हक तक नही मिला। नगर पालिका अध्यक्ष ने भी झूठा वादा किया। इन सभी के मद्देनजर वार्डवासियों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया हैं।